Stock Market: बाजार का जोश रहा हाई, Sensex 477 अंक उछला, निफ्टी 17200 के पार क्लोज, Sun Pharma टॉप गेनर
ABP News
Stock Market Closing Today: बाजार में आज दिनभर खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं-
Stock Market Closing Update: शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी रही है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 477.24 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 57,897.48 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 148.05 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 17,234.30 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी इंडेक्स 124.55 अंकों की तेजी के साथ 35,182.45 पर क्लोज हुई है.
3 शेयर्स में रही बिकवालीसेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 28 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं, सिर्फ 2 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज IndusInd Bank 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा है. वहीं, पॉवर ग्रिड भी गिरावट वाली लिस्ट में शामिल रहा है.