
Stock Market: कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल संकेतों से तय होगी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल, जानें आगे कैसा रहेगा हाल?
ABP News
Stock Market: आने वाले हफ्ते में शेयर बाजारों की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा ग्लोबल संकेतों से तय होगी. इस समय बाजार अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है.
Stock Market: पिछले हफ्ते बाजार में रहे तेजी के रुख के बाद आने वाले हफ्ते में शेयर बाजारों की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा ग्लोबल संकेतों से तय होगी. इस समय बाजार अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है. सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ‘‘कंपनियों के तिमाही नतीजे इस सप्ताह शेयर बाजारों का रुख तय करेंगे. इस सप्ताह सभी की निगाह इनपर रहेगी. इसके अलावा दलाल स्ट्रीट की निगाह कंपनियों के प्रबंधन की भविष्य की आमदनी के अनुमान पर रहेगीय’’
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजेउन्होंने कहा, ‘‘ऐसी उम्मीद है कि कंपनियां पिछली तिमाही से शुरू हुई अपनी रफ्तार को दूसरी तिमाही में भी कायम रखेंगी. ऐसे में कंपनियों के नतीजे अनुकूल या प्रतिकूल रहने का असर निवेशकों पर दिखाई देगा.’’ इस सप्ताह अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान जिंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, साउथ इंडियन बैंक, फेडरल बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आने हैं.’’