STF ने पकड़ा फर्जी दरोगा, बनवा रखा था आईकार्ड... रौब दिखाकर लोगों से करता था वसूली
AajTak
उत्तर प्रदेश के मेरठ में STF ने एक फर्जी दरोगा को पकड़ा है, जो लोगों को फर्जी आईकार्ड दिखाकर उनसे रुपए वसूलता था. STF को इस शख्स के बारे में काफी दिनों से सूचना मिल रही थी. फर्जी दरोगा के पास से फर्जी आईकार्ड, मोबाइल और बाइक जब्त कर ली गई है.
मेरठ STF ने एक फर्जी दरोगा को पकड़ा है. एसटीएफ को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक शख्स फर्जी दरोगा बनकर घूम रहा है और लोगों से वसूली कर रहा है. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर आज इसे दबोच लिया. उसके पास से फर्जी आईकार्ड, मोबाइल और बाइक जब्त कर ली गई है.
फर्जी दरोगा ने एक आईकार्ड भी बनवा रखा था. वह खुद को एसटीएफ का दरोगा बता रहा था. रौब दिखाकर लोगों से रकम वसूली करता था. आरोपी का नाम अमित शर्मा है, जो बागपत के ग्राम सादिकपुर सिनोली का रहने वाला है. आरोप है कि अमित ने बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में लोगों से वसूली की है.
सूचना पर टीम ने किया गिरफ्तार
आज एसटीएफ को खबर मिली कि ग्राम किला परीक्षितगढ़ की ओर से अमित लाल बाइक से मेरठ की ओर आ रहा है. सूचना पर एसटीएफ ने टीम ने अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. अमित ने पूछताछ में बताया कि उसने पुलिस में भर्ती होने के लिए काफी प्रयास किया था, लेकिन नौकरी नहीं मिली. खर्चे बढ़ते जा रहे थे. फिर एक दिन पता चला कि एक व्यक्ति ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर काफी लोगों से पैसा ले लिया है. उसके बाद एक दुकान से वर्दी खरीदी और वर्दी में फोटो खिंचवाकर पुलिस का आईकार्ड बनवा लिया.
एसटीएफ के पुलिसकर्मी हमेशा सादे कपड़ों में रहते हैं, इसलिए सादे ड्रेस में रहने लगा. लोगों को एसटीएफ का दरोगा बताने लगा. अमित ने बताया कि उसने काफी लोगों से ठगी की. पुलिस के अनुसार, अमित शर्मा पर सहारनपुर और शामली में कई मुकदमे दर्ज हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.