Statue Politics in UP: मूर्ति की सियासत ने यूपी में पकड़ा जोर, फूलन देवी की स्टेच्यू लगाने पर सियासी दलों में होड़
ABP News
UP Election 2022: यूपी चुनाव में अब मूर्ति लगाने की सियासत का दौर शुरू हो गया है. सपा के एलान के बाद बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी ने भी फूलन देवी की मूर्ति लगवाने का एलान किया है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, मूर्तियों पर सियासत (Statue of Poitics) भी बढ़ती जा रही है. आज समाजवादी पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन (Samajwadi party backward class conference) रायबरेली के ऊंचाहार (Unchahaar) में हो रहा है, तो वहां सपा की तरफ से दस्यु सुंदरी फूलन देवी की मूर्ति (Statue of Phoolan devi) भी लगाने की तैयारी है. हालांकि, इसे लेकर वहां स्थानीय स्तर पर काफी विरोध हो रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने भी मूर्ति लगाने की अनुमति प्रदान नहीं की है. इस पर यूपी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक (Law Minister Brijesh Pathak) का कहना है कि, लोकतंत्र में सभी को अपने क्रियाकलाप करने की छूट है, लेकिन जो भी इस तरह के स्टैच्यू लगाए जाते हैं उसके लिए पहले शासन से अनुमति लेनी होती है.
मूर्ति की सियासत