![Star vs Food Show में Ananya Panday खाना बनाने को लेकर दिखीं काफी परेशान, शेफ ने पूछा- क्या आप रोज जिम नहीं जाते?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/74bdac627d3def38260f5a6b531f92d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Star vs Food Show में Ananya Panday खाना बनाने को लेकर दिखीं काफी परेशान, शेफ ने पूछा- क्या आप रोज जिम नहीं जाते?
ABP News
Ananya Panday: हाल ही में सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल होता दिखाई दे रहा है. जिसमें अनन्या खाना बताने हुए दिखाई दे रही हैं.
Star vs Food Show: डिस्कवरी+ स्टार वर्सेज फूड के दूसरे सीजन में कई स्टार खाना पकाते हुए दिखाई दे चुके है. हाल ही के शो में आनन्या पांडे (Ananya Panday) खाना बनाते हुए दिखाई दे रही हैं और शेफ से कई सारी बातें करते हुए दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो वायरल होता दिखाई दे रहा है. अनन्या पांडे (Ananya Panday Show) पेस्ट्री बनाते हुए दिखाई दे रही हैं. जब अनन्या ने अपने माता-पिता चंकी पांडे और अपने एक दोस्त लिए खाना बनाने का प्रयास किया तो उन्हें कई बार बताया गया कि जब भी वो कुछ बनाती थी तो वो बहुत ही बेकार दिखता था.
A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)
More Related News