![Star Kids Who Break The Ice: Bollywood के वो Star Kids जिन्होंने एक्टिंग को कहा नमस्ते, और बनाई अपनी अलग पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/f975e457dd63d94a8dc9cd0bc65ef106_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Star Kids Who Break The Ice: Bollywood के वो Star Kids जिन्होंने एक्टिंग को कहा नमस्ते, और बनाई अपनी अलग पहचान
ABP News
Star Kids Who Break The Ice: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जिन्होंने अपने मां-बाप की बनाई पहचान को साइड कर एक्टिंग को ''नमस्ते'' कहा हैं और फिल्मी दुनिया से दूर अपनी अलग पहचान बनाई हैं.
Star Kids Who Break The Ice: आम हो या खास, अक्सर बच्चों पर प्रेशर होता है कि वो अपने फैमिली बैकग्राउंड को ध्यान में रख कर करियर बनाए और ये प्रेशर तब और ज्यादा हो जाता है जब आप एक ऐसे परिवार से हों जो पहले से एक नाम बना चुका हो. यकीन मानिए एक एक्टर के बच्चे पर ठीक ऐसा ही प्रेशर रहता है. बॉलीवुड के इन स्टार किड्स से एक्सपेक्टेशंस इतनी हाई होती है कि कई बार वो खुद को साबित करने के चक्कर में फेल हो जाते हैं. हालांकि ऐसे कई स्टार किड्स हैं जिन्होंने अपने मां-बाप की बनाई पहचान को साइड कर एक्टिंग को 'नमस्ते' कहा है और फिल्मी दुनिया से दूर अपनी अलग पहचान बनाई है.
नव्या नंदा (Navya Nanda)