
Star Health IPO: बिगबुल के निवेश वाली कंपनी के शेयर बेचने की सलाह दे रहे हैं विशेषज्ञ, जानिए इसके पीछे क्या है उनका तर्क?
ABP News
Star Health: कंपनी में निवेश करने वालों को इश्यू प्राइस से नीचे लिस्टिंग की वजह से निराशा हाथ लगी है. विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इसमें 20 पर्सेंट और गिरावट आएगी.
Star Health IPO: स्टार हेल्थ आईपीओ (Star Health IPO) के निवेशकों को शुक्रवार को निराश होना पड़ा. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 6 फीसदी नीचे पर लिस्ट हुए हैं.
स्टार हेल्थ के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 845 रुपये प्रति शेयर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर करीब 848.8 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर खुले. इसका इश्यू प्राइस 900 रुपये था. हालांकि NSE पर शेयर की क्लोजिंग इश्यू प्राइस से ऊपर यानि 906.85 रुपये पर हुई. शेयर बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, Star Health की कमजोर लिस्टिंग की पहले से उम्मीद थी, क्योंकि इसकी वैल्यूएशन करीब 15 से 20 फीसदी ज्यादा थी.