
Stair Workout: बेहतर फिटनेस के लिए व्यायाम जो आप सीढ़ियों पर कहीं भी कर सकते हैं
NDTV India
Stair Workout For Fitness: सीढ़ियां चढ़ने से न केवल आपके पैर की मांसपेशियां टोन होंगी बल्कि ब्लड फ्लो बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. यहां कुछ सरल सीढ़ी अभ्यास हैं जो कोई भी कहीं भी कर सकता है!
Exercises For Better Fitness: आज के समय में जब हमारा ज्यादातर समय काम में ही लग जाता है, ऐसे में सेहत के लिए समय निकालना एक काम बन जाता है. हम अपने आप व्यायाम करने के लिए कुछ मिनट भी नहीं निकाल सकते, खासकर जिम जाना तो भूल ही जाइए. अगर आपकी लाइफस्टाइल भी व्यस्त है और व्यायाम करने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, तो आप सही जगह हैं. हम हर दिन कई सीढ़ियां देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका उपयोग वर्कआउट रूटीन के लिए किया जा सकता है? सीढ़ियां चढ़ने से न केवल आपके पैर की मांसपेशियां टोन होंगी बल्कि रक्त संचार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. यहां कुछ सरल सीढ़ी अभ्यास हैं जो कोई भी कहीं भी कर सकता है!More Related News