
SSR Death Anniversary: मौत से दो दिन पहले हुई थी रूमी जाफरी की सुशांत सिंह राजपूत से बात, फिल्म को लेकर हुई थी चर्चा
ABP News
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके दोस्त और फिल्ममेकर रूमी जाफरी ने उनसे आखिरी बात को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन की वजह से सुशांत चाहते थे कि वह किसी छोटे प्रोजेक्ट पर काम करें.
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और डायरेक्टर रूमी जाफरी ने भी उन्हें याद किया है. उन्होंने बताया कि उनकी वह अक्सर उनकी पत्नी के हाथ का बना खाना खाने आते थे और ढेर सारी बातें करते थें. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि सुशांत से उनकी आखिरी बात एक्टर की मौत से दो दिन पहले ही हुई थी. रूमी जाफरी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा,"“यह एक खास तरह की बॉन्डिंग थी और हमने कभी भी कोई तस्वीरें क्लिक नहीं कीं. सुशांत को मेरी पत्नी के हाथ का बना खाना बहुत पसंद था और वह अक्सर घर का बना खाना खाने आता था. जीवन क्रूर है. एक साल पहले हम उनसे बात करते थे और आज हम उनके बारे में बात कर रहे हैं."More Related News