
SSC Tech SSB Interview : एसएसबी इंटरव्यू डेट सेलेक्शन लिंक जारी , जानें कब और कहां दे सकते हैं इंटरव्यू
ABP News
SSC Tech SSB Interview : भारतीय सेना ने एसएससी टेक्निकल 58 एसएसबी को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है.
SSC Tech SSB Interview : भारतीय सेना ने एसएससी टेक्निकल 58 एसएसबी को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. यह अपडेट एसएससी टेक्निकल 58 में सेलेक्टेड उम्मीदवारों के लिए सेलेक्शन लिंक को लेकर जारी किया है. नोटिस के अनुसार, एसएसबी इंटरव्यू के लिए सेलेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पहले ही अपलोड की जा चुकी है. सेलेक्टेड उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर इंटीमेशन भी भेजा जा चुका है. यह शॉर्टलिस्टिंग कट और ऑफ मार्क्स पर आधारित है. उम्मीदवारों के पास एसएसबी इंटरव्यू की तिथि चयनित करने का विकल्प है. उम्मीदवारों के पास इंटरव्यू डेट सेलेक्ट करने की सुविधा 28 दिसंबर तक उपलब्ध है. यह शॉर्टलिस्टिंग एसएससी टेक-58 शाखा के लिए तय गए कट-ऑफ अंकों पर आधारित है.
चयनित उम्मीदवारों के पास अपनी एसएसबी साक्षात्कार तिथियों का चयन करने का विकल्प है. एसएससी (टेक) 58 के शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए तिथि चयन लिंक का लिंक joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रोफाइल से तिथि चयन लिंक से एक तिथि का चयन करें. यह सुविधा 28 दिसंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगी. नोटिस के अनुसार, एसएसबी इंटरव्यू एससीएन कपुरथला, एसएससी भोपाल, एससीएस बेंगलुरु, एसई इलाहबाद में जनवरी-फरवरी 2022 में होगा.