
SSC MTS Tier 1 Exam 2021: आज से MTS टियर 1 परीक्षा 2021 शुरू, चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स
ABP News
SSC MTS Tier 1 Exam 2021: एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ टियर 1 परीक्षा 2021 को 5 अक्टूबर यानी आज से आयोजित किया जा रहा है. यहां एग्जाम डे के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स चेक कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ टियर 1 परीक्षा या SSC MTS Tier1 2021 परीक्षा आयोग द्वारा 5 अक्टूबर यानी आज से आयोजित की जा रही है. हालांकि ये परीक्षा जुलाई 2021 में शुरू की जानी थी लेकिन इसे आयोग ने स्थगित कर दिया था. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ज्यादा डिटेल आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ले सकते हैं. वहीं आयोग ने एग्जाम डे के लिए कुछ गाइडलाइन्स भी जारी की हैं.
एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्यउम्मीदवारों को ये बात ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है और इसे एग्जाम सेंटर में ले जाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.इसके अलावा, उम्मीदवारों को फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा, जिस पर उनकी जन्मतिथि लिखी होगी. फोटो आईडी प्रूफ में जन्म तिथि वही होगी जो एडमिट कार्ड में है. अगर ऐसा नहीं है, तो उम्मीदवारों को अपनी जन्मतिथि का प्रूफ लाना होगा. परीक्षा 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि मौजूदा महामारी के कारण SSC उचित कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन के साथ परीक्षा आयोजित करेगा.