![SRMJEE Result 2021: SRMJEE फेज 2 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा, ऐसे करें चेक](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-11%2Ffe5ccb9c-2ec1-49c0-a23c-88608f1648a0%2FOTET_result_2019.jpg?rect=0%2C0%2C2121%2C1114&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
SRMJEE Result 2021: SRMJEE फेज 2 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा, ऐसे करें चेक
The Quint
SRMJEE Result 2021: इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट srmist.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. The candidates who appeared in this examination can check their result by visiting the official site srmist.edu.in.
SRMJEE Result 2021: श्री रामास्वामी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, SRMJEE 2021 दूसरे चरण का रिजल्ट आज जारी कर सकता है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट srmist.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.छात्रों को इस परीक्षा को पास करने के लिए संस्थान द्वारा अनिवार्य न्यूनतम अंक हांसिल करने होंगे. चरण 2 के लिए SRMJEE परीक्षा 23 और 24 मई, 2021 को आयोजित की गई थी. देश में चल रहे COVID-19 संकट के कारण परीक्षा एक दूरस्थ प्रॉक्टर मोड में आयोजित की गई थी.ADVERTISEMENTSRMJEE Result 2021: दूसरे चरण का रिजल्ट ऐसे करें चेक सबसे पहले उम्मीदवार एसआरएम यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं.इसके बाद होम पेज पर एडमिशन टैब पर क्लिक करें.अब उस लिंक पर क्लिक करें जो SRMJEE चरण 2 रिजल्ट लिखा हो.अब मिली हुई लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.सबमिट पर क्लिक करें.उम्मीदवार स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर सकते हैं.ADVERTISEMENTहर साल SRMJEE परीक्षा SRM IST चेन्नई (कट्टानकुलथुर, वडापलानी, रामपुरम और एनसीआर), SRM विश्वविद्यालय - सोनीपत, हरियाणा और SRM विश्वविद्यालय, एपी - आंध्र प्रदेश में बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.बता दें पिछले दिनों ही चरण 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. SRMJEEE 2021 चरण 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अपना रिजल्ट चेक करने के लिए लगातार SRM वेबसाइट srmist.edu.in पर विजिट कर चेक करते रहे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 05 Jul 2021, 12:55 PM IST...More Related News