![SRK Singing Video: फिर चला बादशाह Shahrukh khan का जादू, नए लुक में गुनगुनाते नजर आए एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/e93d54e7edfe5092a7a0944d385a1262_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
SRK Singing Video: फिर चला बादशाह Shahrukh khan का जादू, नए लुक में गुनगुनाते नजर आए एक्टर
ABP News
काफी लंबे वक्त के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान की झलक उनके फैन्स को देखने को मिली है. बता दें कि शाहरुख का एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड में शाहरुख खान को किंग कहा जाता है. क्योंकि फैन्स को शाहरुख की एक्टिंग और उनके स्टाइल से बेहद प्यार है. ऐसे में शाहरुख कुछ भी करते हैं, तो वो एक ट्रेंड बन जाता है. अब हाल ही में शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अपने फेवरेट स्टार को देखकर उनके फैन्स खुशी से झूम उठे हैं. बता दें कि ये वीडियो स्ट्रीक्स नाम के हेयर ब्रान्ड का म्यूजिक वीडियो है. जिसमें शाहरुख संगीत की धुन के साथ गुनगुनाता हुए नजर आ रहे हैं. . शाहरुख का नया लुक हुआ वायरलMore Related News