SRK Chennai Express: चेन्नई एक्सप्रेस में एक्ट्रेस ने शाहरुख संग काम करने से कर दिया था मना, Deepika Padukone के लिए लक्की साबित हुई फिल्म!
ABP News
Shah Rukh Khan Movie: शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख के साथ काम करने से साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने मना कर दिया था.
Shah Rukh Khan Movie Chennai Express: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इंडस्ट्री के वो अभिनेता हैं जिनके साथ हर एक्ट्रेस फिल्मों में काम करना चाहती हैं. यहां तक कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी अपने करियर की शुरुआत SRK के साथ ही की थी. शाहरुख खान अब तक कई एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जिसने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करने से मना कर दिया था.
हम बात कर रहे है साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) की. दरअसल, नयनतारा को शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए अप्रोच किया गया था. यहां हम साफ कर दें कि नयनतारा को फिल्म में दीपिका के रोल के लिए नहीं बल्कि फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग ‘वन टू थ्री फोर’के लिए ऑफर मिला था जिसे नयनतारा ने रिजेक्ट कर दिया. एक्ट्रेस ने बिना कारण बताते हुए बहुत ही विनम्र तरीके से इस आइटम नंबर के लिए मना कर दिया.