
Srinagar to Sharjah Flight: श्रीनगर और शारजाह के बीच 23 अक्टूबर से शुरू होगी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान
ABP News
अधिकारियों ने बताया कि 'गो फर्स्ट', जो पहले गो एयर था, 23 अक्टूबर से श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानें शुरू करेगा, जिससे यात्रा के समय और लागत दोनों में कटौती होगी.
Srinagar to Sharjah Flight: श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 23 अक्टूबर से शारजाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगा, जिससे अमीरात जाने के इच्छुक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. अधिकारियों ने बताया कि 'गो फर्स्ट', जो पहले गो एयर था, 23 अक्टूबर से श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानें शुरू करेगा, जिससे यात्रा के समय और लागत दोनों में कटौती होगी.
आने वाले शनिवार को 'गो फर्स्ट' श्रीनगर से रात 8:25 बजे शारजाह के लिए सीधे उड़ान भरने वाली है और इसके 11 बजकर 25 मिनट पर दुबई में उतरने की उम्मीद जताई जा रही है. इस यात्रा के लिए यात्रियों को महज 12,500 रुपये खर्च करने होंगे. रविवार 24 अक्टूबर को, उड़ान G84095 शारजाह से रात 12 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी और सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर यानि 4 घंटे 25 मिनट में श्रीनगर पहुंचेगी. यह लागत और समय दोनों के लिहाज से कम है. इससे पहले श्रीनगर और शारजाह के बीच दिल्ली या अमृतसर के माध्यम से उड़ानें भरी जाती थीं, जिसमें अधिक समय लगता था.