Srinagar, Noorbagh Firing: श्रीनगर के नूरबाग में सुरक्षाबलों के ऊपर गोलीबारी, हथियार छोड़कर भागने को मजबूर हुए आतंकी
ABP News
Srinagar, Noorbagh Firing: शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर गोलीबारी की लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. आतंकी हथियार छोड़कर वहां से भाग गए जिसमें एक पिस्तौल और एक एके 47 शामिल है.
Srinagar, Noorbagh Firing: श्रीनगर के नूरबाग इलाके में हथियार छोड़ कर आतंकी भाग गए. पूरे इलाके की घेराबंदी तक आतंकियों की तलाश जारी है. नूरबाग इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी की, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
कश्मीर जोन की पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “श्रीनगर के नूरबाग में आतंकवादियों की घेराबंदी करते समय पुलिस की एक छोटी टीम पर गोलियां चलाई गईं.” पुलिस ने कहा कि आतंकवादी कुछ हथियार छोड़कर भाग गए. उन्होंने कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकवादी अपने हथियार छोड़कर भाग गए. इनमें एक पिस्तौल और एक एके 47 शामिल है.''