
Srinagar Encounter: श्रीनगर में हुए एनकाउंटर स्थल से चौथा शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
ABP News
Srinagar Encounter: इस साल अब तक 130 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक घाटी में 38 विदेशियों सहित 150-200 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं.
Srinagar Encounter: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले के हैदरपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद आज चौथा शव बरामद किया गया है. बता दें कि सोमवार को शुरू हुए एनकाउंटर में दो लोगों आतंकी मारे गए थे. वहीं आज दो अन्य के शव बरामद किए गए हैं. दोनों शव की बरामदगी के एनकाउंट वाले जगह पर से बरामद शवों की संख्या चार हो गई है. बता दें कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम को आतंकियों के बारे में जानकारी मिली थी. जैसे ही आतंकियों की जानकारी पुलिस को मिली तो तुरंत टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
टीम को मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दी. जिसके बाद आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और आतंकियों का मुहंतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.