
Srinagar से खाड़ी देशों के लिए आज से शुरू होगी सीधा विमान सेवा, चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा दुबई
ABP News
जम्मू-कश्मीर के नागरिक अब सीधे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई समेत खाड़ी देशों के लिए रवाना हो सकेंगे. गो-एयर आज से श्रीनगर-शारजाह के बीच विमान सेवा शुरू करने जा रही है.
दुबई समेत खाड़ी देशों में जाने के इच्छ़ुक जम्मू-कश्मीर के नागरिक अब सीधे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ करेंगे. यात्रियों को अब दिल्ली, अमृतसर या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. इससे न सिर्फ उनका समय और पैसा बचेगा बल्कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन व अन्य कारोबारी गतिविधियां भी इससे लाभान्वित होंगी.
निजी क्षेत्र के प्रमुख विमान कंपनी गो फर्स्ट (गो-एयर) 23 अक्टूबर से श्रीनगर-शारजाह के बीच विमान सेवा शुरू करने जा रही है. कश्मीर घाटी के लगभग 40 हजार लोग यूएई में काम करते हैं. गो एयर से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की रात 8.25 बजे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान शारजाह के लिए उड़ान भरेगा. तीन घंटे बाद वह शारजाह हवाई अड्डे पर यात्रियों को उतारेगा. रविवार 24 अक्टूबर को रात 12.25 बजे शारजाह से यात्रियों को लेकर जी84095 उड़ान भड़ेगी और श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 6.20 बजे उतरेगी.