
Sridevi को हंटर से मारने के बाद कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगे थे Ranjeet, खुद किया था खुलासा
ABP News
शूटिंग के दौरान ही रंजीत (Ranjeet) के पिता का देहांत हो गया था. रंजीत (Ranjeet) ने इंटरव्यू में कहा था, 'जिस दिन मेरे पिता का निधन हुआ था, मैं हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था.
बॉलीवुड (Bollywood) के पॉपुलर विलेन रंजीत (Ranjeet) ने अपनी एक्टिंग के ज़रिए फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. 80 के दशक में रंजीन (Ranjeet) ने लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी थी जिसकी शूटिंग के वक्त रंजीत (Ranjeet) फूट-फूटकर रोने लगे थे. इसका खुलासा खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. दरअसल, वो एक फिल्म में श्रीदेवी (Sridevi) के साथ काम कर रहे थे. वहीं, शूटिंग के दौरान ही रंजीत (Ranjeet) के पिता का देहांत हो गया था. रंजीत (Ranjeet) ने इंटरव्यू में कहा था, 'जिस दिन मेरे पिता का निधन हुआ था, मैं हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था. मैं बिल्कुल किसी चट्टान की तरह हूं, मगर जब पिताजी का निधन हुआ मैं कांप गया था. पूरे देशभर से रिश्तेदार आने लगे थे, क्योंकि पिताजी घर के सबसे बड़े थे.'
A post shared by Ranjeet (@ranjeetthegoli)