![Sridevi का वीडियो जिसमें वह पति बोनी कपूर और देवर अनिल कपूर के साथ आई थीं नजर](https://c.ndtvimg.com/029g8m9o_sridevi-anil-kapoor_625x300_13_August_18.jpg)
Sridevi का वीडियो जिसमें वह पति बोनी कपूर और देवर अनिल कपूर के साथ आई थीं नजर
NDTV India
Sridevis Death Anniversary:दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें सिने प्रेमियों के दिलों में जिंदा हैं.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें सिने प्रेमियों के दिलों में जिंदा हैं. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को हुआ था. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई में हुआ. वह अपने भतीजे और अभिनेता मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए दुबई गई हुई थीं. मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाली की शादी को श्रीदेवी ने खूब एन्जॉय किया था. वेडिंग फंक्शन्स में श्रीदेवी को अपने रिश्तेदारों और करीबियों के साथ डांस करते देखा गया था. उन्होंने अपने देवर और अभिनेता अनिल कपूर के साथ फिल्मी गानों पर डांस किया, साथ ही पति बोनी कपूर संग भी डांस किया था.More Related News