
Sri Lanka News: श्रीलंका ने कोरोना नियमों में किया बड़ा बदलाव, सार्वजनिक स्थानों पर दिखाना होगा Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
ABP News
Sri Lanka News: श्रीलंका ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब श्रीलंका में सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
Sri Lanka News: संक्रमण की एक और लहर को रोकने के लिए श्रीलंका में एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए कोविड-19 टीका प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य होगा. पर्यटन मंत्री प्रसन्ना रणतुंगा ने अप्रैल में डेल्टा वेरिएंट के कारण देश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर का सामना करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के क्रमिक अंत के बीच अचानक रविवार को यह घोषणा की.
एक सरकारी बयान के मुताबिक रणतुंगा ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी फैसले पर अमल के लिए प्रबंध कर रहे हैं. जब से श्रीलंका ने एक अक्टूबर को छह सप्ताह का लॉकडाउन हटाया है, सिनेमाघरों, रेस्तरां के खुलने और शादी की पार्टियों को फिर से मंजूरी के साथ जीवन सामान्य होने लगा है.