Sri Lanka Economic Crisis: 'बिजली नहीं है, खाना नहीं है, लोग तड़प रहे हैं', तुर्की से घूमने आई महिला ने बताए श्रीलंका के हालात
ABP News
Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में आर्थिक हालात बद से बदतर हो चुके हैं. लोगों दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. जरूरी सामान के लिए भी हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
श्रीलंका में आर्थिक हालात बद से बदतर हो चुके हैं. लोगों दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. जरूरी सामान के लिए भी हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. देश की राजधानी कोलंबो में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जब तक सरकार को उखाड़ नहीं फेंकेंगे, तब तक यह प्रदर्शन खत्म नहीं होगा. हम यहां महीनों, वर्षों तक रहेंगे. यह किसी एक परिवार की बात नहीं बल्कि भ्रष्ट सिस्टम की बात है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, यह नई पीढ़ी है, जो यहां विरोध कर रही है, हम आजादी के बाद से पिछले 74 वर्षों में सभी राजनीतिक गलतियों के लिए जवाबदेही चाहते हैं.
श्रीलंका के हालात पर विदेश से वहां घूमने आई एक महिला ने भी बात की. तुर्की से श्रीलंका घूमने आई माया ने बताया कि वहां हालात बेहद शर्मनाक हैं. श्रीलंका के लोग तड़प रहे हैं. माया ने कहा, मैं इन लोगों को सपोर्ट करके खुश हूं. लोगों की ताकत का कोई अंत नहीं है. मैं यहां टूरिस्ट वीजा पर आई हूं लेकिन स्थिति बेहद शर्मनाक है. यहां बिजली नहीं है, खाना नहीं है. श्रीलंका के लोग तड़प रहे हैं. ये परेशान होंगे तो हमें भी परेशानी होगी. इस देश के साथ बेहतर होना चाहिए.