
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हाहाकार, सातवें आसमान पर महंगाई, खाने-पीने की चीजें 30% महंगी
ABP News
श्रीलंकाई करेंसी LKR (एलकेआर) की वैल्यू डॉलर के मुकाबले आधी हो चुकी है जिसके चलते जरूरी सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं.
श्रीलंका 70 से अधिक सालो में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अकेले मार्च महीने में खाद्य कीमतों में रिकॉर्ड 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. श्रीलंकाई करेंसी LKR (एलकेआर) की वैल्यू डॉलर के मुकाबले आधी हो चुकी है जिसके चलते जरूरी सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं. डीजल-पेट्रोल से लेकर खाने-पीने के सामानों की कीमते पहले के मुकाबले बहुत बढ़ गई हैं.
आइये देखते हैं क्या हैं वहां के हालात
More Related News