![Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में सड़क से संसद तक संग्राम, आर्थिक संकट टालने के लिए छापे 119 अरब रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/44a632675bd8bb52a6f9c4c06ecec343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में सड़क से संसद तक संग्राम, आर्थिक संकट टालने के लिए छापे 119 अरब रुपये
ABP News
देश में खराब हो रही आर्थिक स्थिति और बढ़ रही महंगाई को देखते हुए श्रीलंका ने छापे 119.08 अरब रुपये. श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने बुधवार को बताया कि देश ने 119.08 अरब रुपये छापे हैं.
भारत का पड़ोसी देश और श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है. इस संकट से निपटने में नाकायाबी को लेकर राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पर इस्तीफा देने का दवाब है. वहीं बढ़ती महंगाई से आक्रोशित जनता देश के कई हिस्से में प्रदर्शन कर रही है. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल देश में इमरजेंसी का ऐलान किया गया है.
श्रीलंका के कंगाली की हालत में पहुंचने की सबसे बड़ी वजह टैक्स कटौती मानी जा रही है. इसके अलावा टूरिज्म इंडस्ट्री का धाराशायी होना भी बड़ी वजहों में एक रही है. जिसके परिणाम स्वरूप श्रीलंका का कर्ज प्रबंधन कार्यक्रम ध्वस्त हो गया और फरवरी महीने तक देश पर 12.55 बिलियन डॉलर का हो गया. इन 12.55 बिलियन डॉलर में से 4 बिलियन का कर्ज इसी साल चुकता करना है.