Sri Lanka Cricket: क्रिकेटर्स की फिटनेस पर सख्त हुआ श्रीलंका बोर्ड, 8.10 मिनट में 2 KM नहीं दौड़ पाए तो कटेगी सैलरी
ABP News
Sri Lanka Cricket: श्रीलंका में इस साल की शुरुआत में क्रिकेटर्स को 8.35 मिनट में 2 किमी दौड़ पूरी करनी होती थी. अब उन्हें 8.10 सेकंड में यह दौड़ पूरी करना अनिवार्य हो गया है.
Sri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर नियम सख्त कर दिए हैं. श्रीलंकाई क्रिकेटर्स अगर 8 मिनट 10 सेकंड में 2 किलोमीटर की दौड़ नहीं लगा पाते हैं तो उनकी सैलरी काट दी जाएगी.
नई गाइडलाइंस में क्रिकेटर्स के लिए अलग-अलग पैमाने तय किए गए हैं. इनमें अगर खिलाड़ी 8 मिनट 10 सेकंड में दौड़ पूरी कर लेता है तो उसे कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से पूरी सैलरी मिलेगी. ऐसे खिलाड़ियों की टीम में शामिल होने की संभावना भी अधिक होगी. जो खिलाड़ी 2 किमी दूर पूरी करने में 8.10 से 8.55 मिनट तक का समय लेंगे वे राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य तो होंगे लेकिन उनकी सैलरी का कुछ प्रतिशत काट दिया जाएगा. वहीं अगर कोई खिलाड़ी 2 किमी की दौड़ पूरी करने में 8.55 सेकंड से ज्यादा का समय लेगा तो उसे राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.