![Sri Lanka में लगातार हो रही बारिश से 2,30,000 हुए प्रभावित, 26 लोगों की गई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/9ce05e398595466fca440e821083d689_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sri Lanka में लगातार हो रही बारिश से 2,30,000 हुए प्रभावित, 26 लोगों की गई जान
ABP News
Heavy Rain in Sri Lanka: श्रीलंका में हाल के दिनों में खराब मौसम की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Heavy Rain in Sri Lanka: श्रीलंका में हाल के दिनों में खराब मौसम की वजह से कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. श्रीलंका में अक्टूबर और नवंबर में सामान्य तौर पर उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय होता है, लेकिन इस साल देश के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने बताया कि अब तक लगातार बारिश से 26 लोगों की मौत हुई है और करीब 2,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, 06 लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है. केंद्र ने कहा कि बारिश में कमी और बाढ़ का पानी उतरने से प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य हो रहा है. जलाशयों के खोले गए गेट धीरे-धीरे बंद किए जा रहे हैं. वहीं, मौसम ब्यूरो ने कहा कि द्विपीय देश के कई प्रांतों में बारिश होगी. मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र परोक्ष रूप से श्रीलंका में बारिश के लिए जिम्मेदार है और अब वह दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा है.