Sri Lanka: आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के बुरे हाल, अप्रैल में मुद्रास्फीति 30 फीसदी पर पहुंची
ABP News
Sri Lanka Crisis: गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में अप्रैल महीने में मुद्रास्फीति 30 फीसदी के करीब पहुंच गई है. देश में इस समय आम जनता रोजमर्रा के सामान के लिए भी परेशान है.
Sri Lanka Crisis: गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में अप्रैल महीने में मुद्रास्फीति 30 फीसदी के करीब पहुंच गई है. देश में इस समय आम जनता रोजमर्रा के सामान के लिए भी परेशान है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. श्रीलंका के जनगणना एवं सांख्यिकी कार्यालय ने रविवार को अप्रैल महीने के मुद्रास्फीति आंकड़े जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है.
मार्च में मुद्रास्फीति 18.7 फीसदी थीआपको बता दें गहरे आर्थिक संकट की वजह से श्रीलंका की कुल मुद्रास्फीति खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने से अप्रैल में लगभग 30 फीसदी पर पहुंच गई जबकि मार्च में यह 18.7 फीसदी रही थी. आंकड़ों के मुताबिक, श्रीलंका की कुल मुद्रास्फीति पिछले महीने 29.8 फीसदी रही है. इस तरह एक महीने में ही मुद्रास्फीति में काफी तेजी से उछाल देखने को मिला है.