SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच में नहीं खेल सकेंगे ये धाकड़ खिलाड़ी
ABP News
इस वक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई क्रिकेट सीरीज खेली जा रही हैं, जिसका असर आईपीएल पर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कई विदेशी खिलाड़ी अभी तक भारत नहीं आ पाए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. अब तक टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और पांचवां मुकाबला आज शाम पुणे में खेला जाएगा. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम संजू सैमसन की राजस्थान से भिड़ेगी. अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 15 मैच खेल गए हैं. इनमें से हैदराबाद की टीम ने 8 मैचों में बाजी मारी, वहीं राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में जीत मिली. पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें हैदराबाद ने एक और राजस्थान ने एक मैच जीता. दोनों ही टीमों के कुछ विदेशी खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. चलिए इनके बारे में जान लेते हैं.
हैदराबाद और राजस्थान के ये खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे शुरुआती मैच