SRH vs PBKS: हैदराबाद और पंजाब के बीच खेला जाएगा आज का दूसरा मुकाबला, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन
ABP News
SRH vs PBKS: आज आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा.
Hyderabad vs Punjab: प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब कुछ टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी और इसमें उसके पहले निशाने पर पंजाब किंग्स की टीम होगी. शनिवार को आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाएगा. ये मैच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था जो उसकी आठ मैचों में सातवीं हार थी. उसके अभी केवल दो अंक हैं और वह आठ टीमों में सबसे निचले स्थान पर है. वहीं पंजाब को दूसरी तरफ से जीत की स्थिति में होने के बावजूद हारने से बचना होगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी, लेकिन आखिर में उसने दो रन से यह मुकाबला गंवा दिया.