![SRH vs KKR, IPL 2021 Live Cricket Score: केकेआर और हैदराबाद की टक्कर, टॉस कुछ ही देर में](https://c.ndtvimg.com/2021-04/2p3icuc8_morgan-afp_625x300_02_April_21.jpg)
SRH vs KKR, IPL 2021 Live Cricket Score: केकेआर और हैदराबाद की टक्कर, टॉस कुछ ही देर में
NDTV India
SRH vs KKR IPL live score 2021: इस सेशन में कोई सी भी टीम रणनीतिक लिहाज से आज कोई भी चूक नहीं ही करना चाहिए. यह देखना जरूर रुचिकर होगा कि दोनों टीमें किस इलेवन के साथ मैदान पर उतरने जा रही हैं. अब जबकि यही पहला ही मैच है, तो जाहिर है कि इलेवन का चुनाव भी आसान नहीं होने जा रहा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के तहत आज के इकलौते मुकाबले में किंग खान की केकेआर का मुकाबला चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीम में अपना पहला मैच खेलने जा रही हैं और ऐसे में दोनों ही कप्तानों की नजर विजयी अभियान के आगाज पर टिकी हैं. पिछले साल यूएई में खेले गए संस्करण में हैदराबाद तीसरे और केकेआर की टीम पांचवें नंबर पर रही थी. ऐसे में इस सेशन में कोई सी भी टीम रणनीतिक लिहाज से आज कोई भी चूक नहीं ही करना चाहिए. यह देखना जरूर रुचिकर होगा कि दोनों टीमें किस इलेवन के साथ मैदान पर उतरने जा रही हैं. अब जबकि यही पहला ही मैच है, तो जाहिर है कि इलेवन का चुनाव भी आसान नहीं होने जा रहा. चलिए मुकाबले से जुड़ी अन्य बातें जान लीजिए:More Related News