![SRH vs KKR: शुबमन गिल ने नटराजन की गेंद पर अद्भुत शॉट खेलकर लगाया छक्का, दिग्गज ने कहा, Class ..देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-04/2h12peeo_gill_625x300_11_April_21.jpg)
SRH vs KKR: शुबमन गिल ने नटराजन की गेंद पर अद्भुत शॉट खेलकर लगाया छक्का, दिग्गज ने कहा, Class ..देखें Video
NDTV India
SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैच में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. केकेआर के लिए नितीश राणा (Nitish Rana) और शुबमन गिल (Shubman Gill) ने ओपनिंग की, दोनों ने मिलकर केकेआऱ को सटीक शुरूआत दी.
SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैच में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. केकेआर के लिए नितीश राणा (Nitish Rana) और शुबमन गिल (Shubman Gill) ने ओपनिंग की, दोनों ने मिलकर केकेआऱ को सटीक शुरूआत दी. हालांकि 53 रन के स्कोर पर गिल राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए, लेकिन दोनों ने मिलकर केकेआर के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी है. गिल ने 13 गेंद पर 15 रन की पारी खेली. अपनी पारी में शुबमन ने 1 चौका और 1 छक्का जमाया. खासकर नटराजन (T Natarajan) की घातक गेंद पर गिल ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से यादगार छक्का भी जमाया जिसकी तारीफ कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ट्वीट करके की है.More Related News