
SRH v KKR: नितिश राणा ने खेली तूफानी पारी, अर्धशतक जमाने पर 'अनोखा' इशारा करके मनाया जश्न
NDTV India
IPL 2021: SRH vs KKR: आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नितीश राणा (Nitish Rana) ने धुआंधार पारी खेलकर 56 गेंद पर 80 रन बनाए. राणा ने केवल 37 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था. वैसे 80 रन की पारी में राणा ने 9 चौके और 4 छक्के जमाए.
IPL 2021: SRH vs KKR: आईपीएल के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नितीश राणा (Nitish Rana) ने धुआंधार पारी खेलकर 56 गेंद पर 80 रन बनाए. राणा ने केवल 37 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था. वैसे 80 रन की पारी में राणा ने 9 चौके और 4 छक्के जमाए. बता दें कि अर्धशतक पूरा करने के बाद नितिश राणा ने एक अनोखा इशारा करके इसका जश्न भी मनाया. जैसे ही राणा ने अर्धशतक जमाया वैसे ही उन्होंने डग आउट की ओर देखकर अपनी 3 उंगली को निकालकर इसका जश्न मनाया. राणा के इस जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हुई, लोगो का मानना था कि राणा 3 उंगली को दिखाकर यह जताना चाह रहे थे कि वो शतक बनाना चाहते हैं.More Related News