
SRH के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने बढ़ाया मदद का हाथ, ऑक्सीजन के लिए दिए 90 हजार रुपये
ABP News
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने करोना से जंग में मदद के लिए अपना योददान दिया है. गोस्वामी ने ऑक्सीजन की सप्लाई में मदद के लिए 90 हजार रुपये का डोनेशन दिया है. उन्होंने लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव मदद करने की आग्रह किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में डोनेशन देने वाले क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ऑक्सीजन की सप्लाई प्रोवाइड कराने के लिए 90,000 रुपये का डोनेशन दिया है. गोस्वामी ने आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ अभी कोई मैच नहीं खेला है. डोनेटकार्ट नाम की एक चैरिटी संस्था ने सोशल मीडिया पर डोनेशन के लिए 31 वर्षीय इस क्रिकेटर को धन्यवाद दिया. डोनेटकार्ट ने ट्वीट किया, " श्रीवत्स, जरूरत के इस समय में ऑक्सीजन सप्लाई प्रोवाइड कराने के लिए 90,000 रुपये के आपके योगदान के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद"More Related News