
Squid Game: अली का किरदार निभा रातों-रात स्टार बना दिल्ली का लड़का, शो की सक्सेस के बाद Anupam Tripathi को मां ने दी ये खास नसीहत
ABP News
Web Series Squid Game: कोरियन सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) से रातों-रात स्टार बनने वाले अनुपम त्रिपाठी (Anupam Tripathi) ने हाल ही में सीरीज पर उनकी मां का रिएक्शन बताया है.
Web Series Squid Game: कोरियन सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) इन दिनों धमाल मचा रही है. सेंसेशन बन चुके इस शो का इंडियन कनेक्शन भी बेहद खास है. दरअसल, दिल्ली का एक आम लड़का इस शो में किरदार निभाकर अब ग्लोबल स्टार बन चुका है. अनुपम त्रिपाठी (Anupam Tripathi) ने इस शो में एक पाकिस्तानी प्रवासी अली का किरदार निभाया है. इस शो में अपनी एक्टिंग के दम पर अनुपम ने जो धाक जमाई है उसकी बदौलत वो रातों-रात स्टार बन चुके हैं.
अनुपम को मां ने दी ये नसीहत
More Related News