Sputnik V वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को मिली प्रारंभिक मंजूरी
NDTV India
अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को देश के दवा नियामक (DCGI) से रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) बनाने की अनुमति मिल गई है.
अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को देश के दवा नियामक (DCGI) से रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) बनाने की अनुमति मिल गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूनावाला की कंपनी अपने पुणे स्थित प्लांट में वैक्सीन का परीक्षण, विश्लेषण और फिर इसका निर्माण करेगी. दरअसल कंपनी ने वैक्सीन के परीक्षण, विश्लेषण और निर्माण के लिए DCGI के पास आवेदन किया था.More Related News