Sputnik Light Vaccine: अर्जेंटीना ने स्पूतनिक की सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी
ABP News
Sputnik Light Vaccine: रूस में बनी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के इस्तेमाल को अर्जेंटीना ने मंजूरी दे दी है.
Corona Vaccine: अर्जेंटीना ने रूस में बनी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इसके बाद इसे बूस्टर शॉट या फिर वैक्सीन डोज के तौर इस्तेमाल किया जा सकता है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) की तरफ से यह की गई कि अर्जेंटीन का स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडअलोन और बूस्टर शॉट के तौर पर स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. स्पूतनिक लाइट वैक्सीन ह्यूमेन एंडियोवायर स्टीरियोटाइप 26 पर आधारित है.
अर्जेंटीन दुनिया का उन देशों में शामिल है, जिसने सबसे पहले दिसंबर 2020 में स्पूतनिक-V वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. द नेशनल एडिनिस्ट्रेशन ऑफ ड्रग्स, फूड्स एंड मेडिकल डिवाइसेज (ANMAT) ने अर्जेंटीना में बिना किसी ट्रायल के रूस में हुए क्लिनिकल ट्रायल डेटा के आधार पर इसकी मंजूरी दी है.