
Sputnik in India: अगले हफ्ते से लोगों को लग सकता है रूस का स्पुतनिक का टीका, जुलाई से भारत में ही होगा उत्पादन
ABP News
अगले हफ्ते आ जाएगी स्पूतनिक वैक्सीन
नई दिल्ली: देश को जल्द ही एक और वैक्सीन मिल जाएगी. नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने आज कहा कि अगले हफ्ते से लोगों को स्पुतनिक का टीका (स्पुतनिक-वी) लगाया जा सकता है. इस वैक्सीन का जुलाई से भारत में उत्पादन होगा. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा, ''स्पुतनिक वैक्सीन भारत में पहुंच गई है. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते से यह बाजार में उपलब्ध रहेगी. हम यह भी आशा करते हैं कि रूस से आई वैक्सीन की सीमित मात्रा में बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.''More Related News