![Spider-Man: No Way Home: ऑनलाइन लीक हुआ फिल्म का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने किया शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/0e39f1fca5565e1b468e33cff6c3aba2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Spider-Man: No Way Home: ऑनलाइन लीक हुआ फिल्म का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने किया शेयर
ABP News
स्पाइडर-मैन: नो वे होम को लेकर एक हैरान कर देने वाली जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म ट्रेलर ऑनलाइन लीक हो गया है.
फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम का ट्रेलर हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गया है. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वो इस ट्रेलर को ऑनलाइन साइट्स से हटाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि YouTube और अन्य कई प्लेटफार्मों पर फैन्स के द्वारा इसके कई वीडियो डाले थे. फिलहाल उनस सभी वीडियोज को ये मैसेज देते हुए हटा दिया गया है कि, इस वीडियो में सोनी पिक्चर्स मूवी और शो की सामग्री है, जिन्होंने इसे कॉपीराइट के आधार पर ब्लॉक कर दिया है. कई लोगों ने शेयर किया लीक ट्रेलरMore Related News