![Spices For Cold And Cough: सर्दी और खांसी से तुरंत आराम पाना चाहते हैं, तो इन 5 आयुर्वेदिक मसालों का करें इस्तेमाल](https://c.ndtvimg.com/2020-09/3dpaf1e_spices650_625x300_04_September_20.jpg)
Spices For Cold And Cough: सर्दी और खांसी से तुरंत आराम पाना चाहते हैं, तो इन 5 आयुर्वेदिक मसालों का करें इस्तेमाल
NDTV India
Natural Remedies For Cough: अगर वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज करने के लिए डॉक्टर से परामर्श करना या गोली खाना आप नहीं करते हैं, तो यहां सामान्य सर्दी और खांसी के लिए कुछ क्विक घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं.
Cold-Cough Home Remedies: खांसी-जुकाम से हैं परेशान? तो मसालों के लिए अपनी पेंट्री में जाएं. वे न केवल तांत्रिक सुगंध का उत्सर्जन करते हैं और आपके भोजन को स्वादिष्ट बनाते हैं, बल्कि आपको संक्रमण से भी बचाते हैं. कई मसालें हैं जिनका इस्तेमाल कर आप सर्दी-खांसी से राहत पा सकते हैं. सौंफ गले में खराश से लड़ने में मदद कर सकती है, इलायची पाचन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकती है और जायफल इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है. अगर वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज करने के लिए डॉक्टर से परामर्श करना या गोली खाना आप नहीं करते हैं, तो यहां सामान्य सर्दी और खांसी के लिए कुछ क्विक घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं.