
Special Status For Bihar: CM नीतीश का 'मास्टरस्ट्रोक', एक ही निशाने में केंद्र और विपक्ष दोनों को साधा, जानें पूरा मामला
ABP News
नीतीश कुमार ने कहा, ' बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है, अगर इसको विकसित नहीं करिएगा तो इंडिया कैसे ट्रांसफॉर्म होगा. विशेष राज्य के दर्जे की मांग किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि राज्य के हित में है.'
पटना: नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को रिपोर्ट का जिक्र करते हुए साफ तौर पर कहा कि अगर राज्य पिछड़ा है, तो उसके उत्थान के लिए कम करें. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें. आप देश को तभी ट्रांसफार्म कर पाएंगे, जब आप पिछड़े राज्यों को ट्रांसफार्म करेंगे. दरअसल, जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट आई है. नीति आयोग का मतलब है नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया. आप पिछड़े राज्यों को ट्रांसफॉर्म किए बिना भारत को कैसे ट्रांसफार्म कर सकते हैं. जो राज्य पिछड़ा दिख रहा है, उसके उत्थान के लिए आपको काम करना होगा.
2005 के दौर की दिलाई याद