Special Status for Bihar: विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर छिड़ी रार, BJP ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा- काम करना नहीं आता
ABP News
बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को निराधार बताते हुए जेडीयू नेताओं को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यशैली ही सही नहीं है.
पटना: बिहार को विशेष राज्य (Special status For bihar) का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बिहार एनडीए (Bihar NDA) में खींचतान जारी है. एक ही गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान देते दिख रहे हैं. बीते दिनों मुंगेर सांसद और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने लोकसभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात कही थी.
संसद में उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए औद्योगिक दृष्टिकोण से पिछड़े कुछ राज्यों की तुलना बिहार से करते हुए राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की वकालत की थी. वहीं, वे लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी को बिहार पर ध्यान देने की बात कहते हैं. जेडीयू की ओर से ट्विटर पर "देश के प्रधान, बिहार पर दें ध्यान" हैशटैग चलाकर लगातार बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की जा रही है.