Special Report: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, खड़गे की वाइल्ड कार्ड एंट्री की इनसाइड स्टोरी!
AajTak
आज स्पेशल रिपोर्ट में बात कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव से निकले चार बड़े संदेशों की. आज आपने भी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में हुये नामांकन की तस्वीरें तो देखी होगी, लेकिन तस्वीरों के पीछे के POLITICAL गेम के बारे में हम आपको बताएंगे. ऐसा अचानक क्या हुआ कि नॉमिनेशन से ठीक पहले दिग्विजय सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया और मल्लिकार्जुन खड़गे सीन में आ गए. पूरी कांग्रेस की लीडरशिप ने खड़गे के पीछे अपना फोर्स लगा दिया, मानो खड़गे कांग्रेस के ऑफिसियल उम्मीदवार है. मतलब अब सिर्फ खानापूर्ति बची हैं, आधिकारिक ऐलान बाकी है. अंजना ओम कश्यप के साथ स्पेशल रिपोर्ट में देखिए खड़गे की वाइल्ड कार्ड एंट्री की इनसाइड स्टोरी!
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.