SP Leader Shot Dead: कानपुर में सनसनीखेज हत्याकांड, सपा नेता की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या
ABP News
Kanpur Crime News: कानपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां बर्रा इलाके में समाजवादी पार्टी के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Murder in Kanpur: कानपुर शहर में भले ही कानून व्यवस्था को सुधारने के लिये पुलिस कमिश्नरेट लागू हो गई हो मगर अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक तरफ पुलिस की पिटाई से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की घटना का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि, तभी एक बार फिर से शहर के बर्रा थाना क्षेत्र इलाके में बीच बाजार में बदमाशों ने सपा नेता की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, बड़ी बात यह रही कि सड़क पर खून से लथपथ गिरे सपा नेता को स्थानीय लोग अपनी स्कूटी पर लादकर अस्पताल लेकर पहुंचे मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस अब घटना की जांच में जुट गई है.
सफारी से आए थे बदमाश