![Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदने का 12 जुलाई से शानदार मौका, जानें किस रेट पर मिलेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/e883e53716de6b3e05a6bcf9debc713c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sovereign Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदने का 12 जुलाई से शानदार मौका, जानें किस रेट पर मिलेगा
ABP News
सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की चौथी सीरीज की बिक्री शुरू होने जा रही है. बता दें, ये बिक्री केवल 16 जुलाई तक जारी रहेगी.
नई दिल्ली: सस्ता सोना और सोने में निवेश करने का शानदार मौका मिलने जा रहा है. दरअसल, 12 जुलाई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की चौथी सीरीज की बिक्री शुरू होने जा रही है. बता दें, ये बिक्री केवल 16 जुलाई तक जारी रहेगी. रिजर्व बैंक के जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि, इस सीरीज में प्रति ग्राम गोल्ड की कीमत 4,087 रुपये तय की गई है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथ सीरीज सोमवार से पांच दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के तौर पर खुलेगी. आरबीआई ने बताया कि, बॉन्ड के लिए अगर कोई ऑन्लाइन आवेदन करता है तो उसे प्रति ग्राम 50 रुपये की भी छूट दी जाएगी. यानि कि निवेशकों को 4,757 रुपये पर मिल सकेगा.More Related News