Sovereign Gold Bond: आज से खरीदें सस्ता सोना... 5 दिन के लिए है मौका, कीमत बस इतनी
AajTak
Sovereign Gold Bond Scheme : सरकार ने Gold की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से इस योजना योजना नवंबर 2015 में शुरू किया था. इसके तहत बाजार से कम कीमत पर सोना खरीद सकते हैं और इसमें किए गए निवेश पर सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है.
घर में शादी के लिए सोने के जेवर बनवाने हैं, या फिर Gold में निवेश की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज से सरकार बाजार भाव से सस्ते में सोना बेचने जा रही है. दरअसल, सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज आज से लॉन्च हो रही है और निवेशक लगातार पांच दिन यानी 15 सितंबर तक खरीदारी कर सकते हैं. इस साल पहली सीरीज को बीते 19 जून 2023 को ओपन किया गया था और 23 जून तक इसे सब्सक्राइब्ड किया गया था.
इस दाम पर मिलेगा Gold निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली इस सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) का उद्देश्य फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करना है. यही कारण है कि सरकार बाजार भाव से कम कीमत पर सोना बेचती है और इस बार सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. बता दें गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा, जो 999 शुद्धता वाले गोल्ड का क्लोजिंग प्राइस के आधार पर होता है. साफ शब्दों में कहें तो गोल्ड बॉन्ड के दाम सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए की तरफ से जारी 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के सिम्पल एवरेज के आधार पर तय होते हैं.
2015 में शुरूआत, मिला जबरदस्त रिस्पांस सरकार ने Gold की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना योजना नवंबर 2015 में शुरू की थी. सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं. इस स्कीम को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है और इसके बदले उन्हें रिटर्न भी जोरदार मिला है.
लॉन्चिंग ईयर यानी साल 2015-16 में स्कीम के तहत सोने का भाव 2,684 रुपये प्रति ग्राम था, वहीं 2023-24 की दूसरी सीरीज के लिए 5,923 रुपये है. यानी पिछले सात साल में इस स्कीम ने लगभग 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ऑनलाइन खरीद पर अतिरिक्त छूट SGB Scheme के इस कदर लोकप्रिय होने का कारण जहां बाजार से कम कीमत पर शुद्ध सोना मिलना है, तो वहीं ऑनलाइन खरीदारी पर मिलने वाली अतिरिक्त छूट ने इसे और भी पॉपुलर बनाने का काम किया है. जी हां इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें खरीदे जाने वाले सोने का भाव पहले से ही बाजार भाव की तुलना में कम रखा जाता है और उस पर ऑनलाइन खरीद करने वाले लोगों 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी दी जाती है. यानी Gold में निवेश करने के लिए ये सबसे शानदार मौका साबित हो सकता है. अगर आप Sovereign Gold Bond Scheme की इस दूसरी सीरीज में ऑनलाइन सोना खरीदते हैं, तो फिर आपके लिए 1 ग्राम सोने का भाव 5,923 रुपये नहीं, बल्कि महज 5,873 रुपये प्रति ग्राम होगा.
यहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) जारी करता है. ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से बेचे जाते हैं. स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है, जबकि खरीदार कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव सामने हैं, इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजों कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई की प्रेसीडेंट पद पर जीत हो चुकी है. इन नतीजों को राजनीतिक विश्लेषक किस नजर से देखते हैं, क्या इनका असर विधानसभा के चुनाव के नतीजों पर भी दिखेगा, आइए यहां इसका पूरा गणित समझते हैं.
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.