
Southern railway के स्कूल में TGT पोस्ट की वैकेंसी, चेक करें डिटेल
The Quint
southern Railways Recruitment 2021: इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करें. भर्ती के लिए इंटरव्यू वीडियों माध्यम से 22 जून, 2021 को लिया जाएगा. Interested candidates apply. interview for the recruitment will be conducted through video medium on June 22, 2021.
Indian Railways Recruitment 2021: दक्षिणी रेलवे ने रेलवे हाई स्कूल, सीबीएसई, पोदनूर हाई स्कूल कक्षाओं में पढ़ाने के लिए सामाजिक अध्ययन और हिंदी विषय के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. दक्षिणी रेलवे भर्ती 2021 के लिए इंटरव्यू वीडियों माध्यम से 22 जून, 2021 को लिया जाएगा.Southern Railway Recruitmentवैकेंसी डिटेलTGT (सामाजिक अध्ययन) - 1 पोस्टTGT(हिंदी)- 1 पोस्टसैलरीदक्षिणी रेलवे भर्ती 2021 में चयनित उम्मीदवारों को 26,250 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.योग्यताTGT (सामाजिक विज्ञान) - इतिहास/भूगोल में स्नातक डिग्री के साथ बी.एडTGT (हिंदी) - बीएड के साथ हिंदी में स्नातक डिग्रीउम्मीदवार को स्कूल के फिर से खुलने तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कक्षाओं को संचालित करने का परीक्षण होना चाहिए. दक्षिणी रेलवे की इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 55 वर्ष तक होनी चाहिए.ADVERTISEMENTआवेदन कैसे करेंइस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में मेल आईडी-hmrmhsptj@gmail.com पर अपना बायोडाटा भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को 22 जून 2021 को सामाजिक अध्ययन के लिए 10:00 बजे और हिंदी के लिए 11:00 बजे ऑनलाइन साक्षात्कार में भाग लेना होगा.Southern Railway की इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन यहां देख सकते है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News