![Southampton में पुराने रिकॉड्स ने बढ़ाई Team India की टेंशन, यहीं होगा ICC WTC Final](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/30/835454-team-india-test-bcci.jpg)
Southampton में पुराने रिकॉड्स ने बढ़ाई Team India की टेंशन, यहीं होगा ICC WTC Final
Zee News
साउथैम्पटन (Southampton) के एजिस बाउल (Ageas Bowl) में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. इसलिए भारतीय फैंस को टेंशन हो रही है.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून 2021 से इंग्लैंड (England) के साउथैम्पटन (Southampton) के एजिस बाउल (Ageas Bowl) में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला खेला जाएगा. ये मैदान टीम इंडिया के लिए अनलकी रहा है, भारतीय टीम ने अब तक यहां खेले गए अपने दोनों टेस्ट मैच गंवाए हैं. ये पहला मौका होगा जब एजिस बाउल (Ageas Bowl) का इस्तेमाल न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर किया जाएगा. यहां अब तक खेले गए सभी 6 टेस्ट मैचों में मेजबान इंग्लैंड शामिल रहा है. इनमें से 2 टेस्ट मैच उसने भारत के खिलाफ खेले हैं. भारतीय टीम को इन दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने एजिस बाउल में इन्हीं दो मैचों में जीत दर्ज की है.More Related News