
South India Politics: जानिए- कर्नाटक को छोड़कर दक्षिण के राज्यों में बीजेपी के कितने सांसद और विधायक हैं
ABP News
South India Politics: दक्षिण भारत में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु को मिलाकर कुल पांच राज्य शामिल हैं. कर्नाटक के अलावा इस समय यहां अन्य किसी राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है.
South India Politics: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही दक्षिण भारत की राजनीति में भाजपा की स्थिति को लेकर चर्चा होने लगी है. दक्षिण भारत में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु को मिलाकर मुख्य तौर पर कुल पांच राज्य शामिल हैं. कर्नाटक के अलावा इस समय दक्षिण भारत के किसी भी अन्य राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है. केरल की बात करें तो यहां इसी साल हुए विधानसभा चुनावों की कुल 140 सीट में से भाजपा ने 113 पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वो इन चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. लोक सभा सांसदों की बात करे तो यहां से चुने गए 20 सांसदों में से एक भी भाजपा से नहीं हैं. केरल से राज्य सभा में भी भाजपा का कोई सांसद नहीं चुना गया है. हां केरल के राजीव चंद्र्शेखर कर्नाटक की राज्य सभा सीट से भाजपा सांसद हैं. उनके अलावा केरल के ही वी मुरलीधरन महाराष्ट्र से और केजे अल्फ़ोंस राजस्थान से राज्य सभा में भाजपा सांसद चुने गए हैं.More Related News