South Africa में बाढ़ ने मचाही तबाही, 400 लोगों की मौत, 40 हजार लोग बेघर
ABP News
साउथ अफ्रीका में आयी बाढ़ में 400 से ज्यादा मरने की खबर है तो वहीं 40 हजार लोग बेघर हो गए हैं.
साउथ अफ्रीका के बाढ़ में बड़ी तबाही का मंजर देखने को मिला है. देश में सबसे घातक आपदा में अब तक 400 से ज्यादा मरने की खबर है तो वहीं हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. दक्षिण-पूर्वी तटीय शहर डरबन के कुछ इलाकों में पानी घुस गया जिसके बाद सड़के पूरी तरह उखड़ते दिखीं. इस बाढ़ में अस्पताल-घर तबाह हो गए और लोग इस पानी में बह गए.
सरकार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 398 हो गया है तो वहीं 27 लोग लापता है. सरकार ने ये भी बताया कि 40 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. सरकार के मुताबिक, घरों में फंसे लोगों के शवों को निकालने का कार्य जारी है. पुलिस से लेकर सेना और स्वयंसेवक खोज और बचाव कार्य तेजी पर चला रहे हैं. बचाव दल के मुताबिक, डरबन जिला के लापता एक परिवार के 10 लोगों में से किसी को अब तक ढूंढा नहीं जा सका है.