![South Africa टूर से पहले Pakistan Cricket Team का क्रिकेटर Coronavirus Test में Positive](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/17/786522-pcb-970-545.jpg)
South Africa टूर से पहले Pakistan Cricket Team का क्रिकेटर Coronavirus Test में Positive
Zee News
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने इसके जानकारी बुधवार को दी. संक्रमित खिलाड़ी का गुरुवार के दिन एक और कोविड टेस्ट कराया जाएगा और अगर इसमें वो नेगेटिव आता है तो वह लाहौर (Lahore) जाएगा और 2 दिन तक क्वारंटीन (Quarantine) में रहेगा.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर मुश्किलों में है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के क्रिकेट टूर के लिए चुना गया एक पाक खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus test) में पॉजिटिव पाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बुधवार को यह जानकारी दी. Update on Covid-19 tests of men's national team पीसीबी (PCB) ने इन दौरों के लिए चुने गए क्रिकेटर्स की कोविड-19 टेस्ट (COVID-19 Test) कराई और कहा, ‘एक खिलाड़ी को छोड़कर टीम के सभी सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं.’ नेगेटिव आने वाले 34 खिलाड़ी गुरुवार को लाहौर (Lahore) में जमा होंगे और शुक्रवार से ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा जो 26 मार्च को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने तक जारी रहेगा. — PCB Media (@TheRealPCBMedia)More Related News